कोर्ट के निर्णय का स्वागत, अब एकजुटता की तैयारी हो

कोर्ट के निर्णय का स्वागत, अब एकजुटता की तैयारी हो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा पश्चिम बंगाल में प्रस्तावित रथ यात्रा को माननीय कलकत्ता हाई कोर्ट ने जो मंजूरी दी है, मैं उसका सम्मान करती हूं। ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ को मंजूरी मिलने से जहां भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है। मा. कलकत्ता हाई कोर्ट का ये निर्णय सूबे की ममता सरकार की तानाशाही को करारा जवाब है। जिस तरह से भाजपा के तीन दिनों की रथ यात्रा को ममता सरकार ने अनुमति देने से मना कर दिया था, वह लोकतंत्र पर कुठाराघात था। लेकिन मैं शुक्रगुजार हूं माननीय कलकत्ता हाई कोर्ट का जिन्होंने रथ यात्रा को अनुमति प्रदान कर प्रदेश की लाखों जनता की भावनाओं को जीवंत रखने का कार्य किया है। ममता सरकार यह समझ रही थी कि वह पश्चिम बंगाल में जैसे पुलिस से अपने इशारे पर कार्य कराती है, उसी तरह अदालत भी चुप बैठेगी, लेकिन ऐसा नहीं है। माननीय हाईकोर्ट के फैसले के बाद ममता सरकार को अपनी हरकतों से बाज आना चाहिए। क्या सरकार जबरन जनता को कुछ भी बोलने से चुप रखना चाहती है ? या यह सरकार मनमौजी की तर्ज पर अपराधियों के बल पर अपना दबदबा बनाकर रखना चाहती है ?
हम पश्चिम बंगाल की समस्त जनता से अपील करना चाहते हैं कि आप इस ‘गणतंत्र बचाओ यात्रा’ में बढ़-चढ़कर भाग लें, क्योंकि हमारा संविधान ही हमें अपनी बात रखने का अधिकार देता है और किसी सरकार के चाहने से किसी शब्द को दबाया नहीं जा सकता। आइए, एक भयमुक्त और विकसित प्रदेश बनाने में हम सब एकजुट हों।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *