सुचेतना द्वारा ‘फ्री मेडिकल कैम्प’ का आयोजन, फुलवारीशरीफ, पटना
- 25
- November
- 2017
बीते 24 नवंबर को पटना में फुलवारीशरीफ स्थित आमुकुड़ा के प्राथमिक विद्यालय में ‘फ्री मेडिकल कैंप’ का आयोजन किया गया। एनजीओ सुचेतना द्वारा आयोजित इस कैंप का शुभारंभ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, बिहार के अध्यक्ष और बिहार में चिकित्सा के मामले में गरीबों के मसीहा के रूप में प्रचलित डॉ. सहजानंद प्रसाद ने किया। इस मौके पर वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक प्रभात शंकर जी, फिजिशियन डॉक्टर मनोज कुमार जी ने भी हिस्सा लिया। वरिष्ठ पत्रकार श्री Dinesh Anand जी का हृदय से आभार कि उन्होंने इसे सफल आयोजन बनाने में सबसे अहम भूमिका निभाई… आपको बताते चलें कि एनजीओ ‘सुचेतना’ जनवरी 2018 से बड़े पैमाने पर लोगों को स्वस्थ बनाने हेतु मुहिम चलाएगी। इस दौरान जागरुकता के साथ-साथ कई सारे ऐसे कैंप लगाए जाएंगे, जहां फ्री हेल्थ चेक-अप के साथ, स्वच्छता शिविर, लोगों के स्वस्थ रहने के लिए योग शिविर तथा अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देश के कई बड़े विशेषज्ञ भी हिस्सा लेंगे।
Recent Posts
- सुचेतना (NGO) की सदस्य सचिव अनुश्री मुखर्जी द्वारा टरपोलिन का वितरण
- ये वो भारत है जिसके जवाब पर विश्व सवाल नहीं उठा रहा है ।
- Inauguration of Digital Literacy Courses by Former President of India and Bharat Ratna Shri Pranab Mukherjee
- With Jagatguru Sankara Swami Shri Shri Vijendra Saraswati Maharaj at Kanchipuram
- प्रयाग में सदाचार और कोलकाता में भ्रष्टाचार का संगम