साइकिल देकर वोट खरीदने पर उतर आए नीतीश

साइकिल देकर वोट खरीदने पर उतर आए नीतीश

महागठबंधन की हार तय मान कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव में हर प्रकार के हथकंडे अपनाने पर उतर आये हैं। पहले उन्होंने अपने समर्थक डेढ़ दर्जन सीनियर अफसरों को संवेदनशील पदों पर तैनात करायाए लेकिन चुनाव आयोग की सख्ती के कारण उनकी दाल नहीं गली। अब मतदाताओं को साइकिल बांट कर वोट खरीदने की जद.यू की साजिश का पर्दाफाश हुआ है।
पटना में 5000 नई साइकिलों का बरामद होना बड़ी बात है। दस दिन पहले साइकिलों की खरीद का सौदा नोएडा की जिस कंपनी से हुआ थाए वह कंपनी जद.यू के प्रचार की कमान संभालने वाले प्रशांत किशोर से जुड़ी है।
सत्तारूढ़ गठबंधन राज्य भर में दर्जनों स्थानों पर साइकिल cyclesजैसे उपयोगी सामान बांट कर बड़े पैमाने पर मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर सकता है, इसलिए चुनाव आयोग को काफी सतर्क रहना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *